“India vs Australia, Ind vs Aus 1st T20: भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार वापसी की और भारत को 126 के स्कोर पर ही रोक दिया।

वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी गेंद में जाकर इस मैच को जीत लिया और सीरीज में बढ़त बना ली। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे लेकिन भारत इस मैच को नहीं जीत सका। दोनों टीमों के दूसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

Live Blog

Ind vs Aus 1st T20 Live Cricket Score Online, India vs Australia Live Score:

22:16 (IST)24 Feb 2019
ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मैच

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे लेकिन अंतिम गेंद तक चले इस रोमांच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली और इस मैच को जीत लिया। 

22:07 (IST)24 Feb 2019
19वां ओवर लेकर आए हैं बुमराह

बुमराह इस मैच का 19वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में बुमराह ने केवल दो रन दिए थे और उन्होंने हैंड्सकांब को पवेलियन भी भेज दिया और नाइल को बोल्ड किया। अब आखिरी 6 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन चाहिए। 

21:56 (IST)24 Feb 2019
3 ओवर का खेल और बाकी

3 ओवर का खेल और बाकी है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 21 रनों की दरकार है। देखना है कि आखिर कौन इस मुकाबले में बाजी मारता है। 

21:52 (IST)24 Feb 2019
24 गेंदों में चाहिए 26 रन

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 24 गेंदों में 26 रन चाहिए। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह की रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हैं। 

21:46 (IST)24 Feb 2019
30 गेंद में चाहिए इतने रन

30 गेंदों का खेल बचा है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 29 रनों की और दरकार है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट चटकाना होगा, अगर मैच में वापसी करनी है तो।

21:38 (IST)24 Feb 2019
मैक्सवेल का अर्धशतक पूरा

13वां ओवर उमेश यादव ने डाला। इस ओवर में उमेश ने एक अतिरिक्त रन भी दिया। इस ओवर से कुल5 रन आए। इसी ओवर में मैक्सवेल ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया। 

21:29 (IST)24 Feb 2019
क्रुणाल पांड्या ने दिया 4 रन

11वां ओवर क्रुणाल पांड्या ने डाला। इस ओवर में गेंदबाज ने कुल चार रन दिए। ऑट्रेलियाई टीम का स्कोर 71 रन पर पहुंच चुका है। 

21:24 (IST)24 Feb 2019
नौवें ओवर का हाल

नौवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 56 रन बना लिए हैं। अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिर्फ 2 विकेट ही गिरे हैं। 

21:23 (IST)24 Feb 2019
बच गए मैक्सवेल

नौनें ओवर में यजुवेंद्र चहल का थ्रो सीधे विकेट पर जाकर लगा। भारतीय खिलाड़ियों ने जोश के साथ अपील भी की लेकिन रिव्यू में ग्लेन मैक्सवेल रन आउट से बाल-बाल बच गए।

21:16 (IST)24 Feb 2019
क्रुणाल पंड्या के पहले ओवर का हाल

क्रुणाल पंड्या अपने खाते का पहला और टीम का 7वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 44 पर पहुंच गया है।

21:09 (IST)24 Feb 2019
लगातार विकेट झटकना चाहेगा भारत

5 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। भारत को इस मैच में पकड़ और मजबूत करने के लिए लगातार विकेट चटकाने होंगे। 

21:00 (IST)24 Feb 2019
3 ओवर के बाद का हाल

भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की है और तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी केवल 9 रन है और उसके दो विकेट गिर गए हैं।

20:54 (IST)24 Feb 2019
चहल को मिला दूसरा ओवर

पहले ओवर में बुमराह ने 4 रन दिए थे वहीं, दूसरा ओवर लेकर चहल आए हैं और उमेश यादव को अभी रोक कर रखा है। चहल ने आते ही पहल की और आखिरी गेंद पर स्टायनिश रन आउट हो गए हैं। 5 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है।

20:45 (IST)24 Feb 2019
उतरी ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी

127 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डार्शी शार्ट और स्टॉयनिश उतरे हैं। देखना होगा कि बुमराह किस तरह उनका स्वागत करते हैं।

20:28 (IST)24 Feb 2019
19 ओवर के बाद का हाल

19 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने 7 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बनाए हैं। अब केवल 6 गेंदों का खेल है, देखना होगा कि भारत कितने रनों का लक्ष्य देता है। 

20:18 (IST)24 Feb 2019
भारत को लगा सातवां झटका

भारत का विकेट लगातार गिर रहा है। ऐसे में उमेश यादव के रूप में भारत को सातवां झटका लगा है। अब देखना होगा कि भारत कितना स्कोर खड़ा करती है।

20:09 (IST)24 Feb 2019
15 ओवर के बाद का हाल

15 ओवर का खेल हो चुका है और अब भारतीय बल्लेबाजों की रनों की रफ्तार धीमी हो गई है। भारत ने अब 6 विकेट खोकर 100 रन बनाए हैं। क्रुणाल पंड्या भी आउट हो गए हैं। 

20:00 (IST)24 Feb 2019
दिनेश कार्तिक आते ही आउट

13 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने 5 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। वहीं, केएळ राहुल के बाद अब कार्तिक मैदान में आए थे लेकिन वो बोल्ड हो गए और सिर्फ 1 रन ही बना सके।

19:53 (IST)24 Feb 2019
केएल राहुल ने जड़ी फिफ्टी

शिखर धवन की जगह इस मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी जड़ी है। 35 गेंदों में उन्होंने ये फिफ्टी जड़ी है। शानदार वापसी केएल राहुल की।

19:45 (IST)24 Feb 2019
पंत हुए आउट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं, लेकिन इस 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत रन आउट हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए हैं।

19:38 (IST)24 Feb 2019
भारत को लगा दूसरा झटका

69 के स्कोर पर भारत को विराट झटका लगा है और कप्तान कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जेम्पा ने ये विकेट झटका है।

19:31 (IST)24 Feb 2019
पावर प्ले के बाद स्पिन अटैक

पावर प्ले खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्पिन गेंदबाजों को अटैक पर लगाया। टीम के बेहतरीन स्पिनर जैम्पा गेंदबाजी के लिए आए। जैम्पा की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ा। जैम्पा के पहले ओवर से कुल 10 रन आए।

19:27 (IST)24 Feb 2019
पावर प्ले की आखिरी गेंद पर लगा चौका

पावर प्ले की आखिरी गेंद पर चौका मारकर केएल राहुल ने भारतीय टीम के स्कोर को 49 रन तक पहुंचा दिया। 

19:26 (IST)24 Feb 2019
अच्छी लय में कप्तान

इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली अभी तक अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। यह भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी है। कोहली ने मैदान पर आते ही कुछ अच्छे शॉट्स दिखाए हैं। 

19:18 (IST)24 Feb 2019
पहले पावरप्ले के बाद का हाल

पहले पावरप्ले यानी कि 4 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं, वहीं कप्तान कोहली उनका साथ दे रहे हैं। 

19:12 (IST)24 Feb 2019
भारत को लगा पहला झटका

तीसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर भारत को बड़ा झटका लगा है और रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा हैष 14 पर ये विकेट गिरा है। रोहित 5 रन बनाकर आउट।

19:04 (IST)24 Feb 2019
बेहरनडॉर्फ कर रहे हैं पहला ओवर

इस मैच का पहला ओवर लेकर बेहरनडॉर्फ लेकर आए हैं। इस ओवर में रोहित ने दूसरी ही गेंद पर भारत का खाता खोला वहीं इस ओवर से भारत को यही सिर्फ 1 रन ही मिले। 

18:55 (IST)24 Feb 2019
राष्ट्रगान के लिए तैयार दोनों टीमें

दोनों ही टीमें मैदान में आ गई हैं और राष्ट्रगान बजाया जा रहा है। पुलवामा में शहीद जवानों को भी किय जा रहा है याद। इसके बाद शुरू होगा दोनों टीमों के बीच महामुकाबला। 

18:37 (IST)24 Feb 2019
ये हुए बदलाव

टीम में शिखर धवन को आराम दिया गया है, उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। वहीं, भुवनेश्वर की जगह उमेश यादव टीम में नजर आएंगे।

18:20 (IST)24 Feb 2019
मयंक मार्कंडेय करेंगे डेब्यू

इस मैच के लिए मयंक मार्कंडेय का डेब्यू हुआ है। देखना होगा कि ये युवा गेंदबाज कि तरह से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करेंगे। 

18:17 (IST)24 Feb 2019
जीत के साथ आगाज करना चाहेगी दोनों टीमें

भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही सीरीज के इस पहले मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।