इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 की टीम यूथ वनडे सीरीज को 3-2 से जीतने के बाद अब लाल गेंद क्रिकेट में परीक्षा देगी। 5 मैचों की वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच 2 मल्टी डे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में भी इंडिया अंडर-19 की कप्तानी आयुष म्हात्रे ही करेंगे।
इंडिया अंडर-19 का वनडे वाला स्क्वाड ही मल्टी डे मैच में भी भिड़ता दिखेगा। इस सीरीज के दौरान निगाहें बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जिन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 14 साल के वैभव ने पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
वैभव ने आईपीएल और यूथ वनडे में काटा गदर
वैभव ने आईपीएल 2025 में 7 मैच की 7 पारियों 36 के औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे सीरीज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वैभव ने 5 मैचों में 174.01 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। 30 चौके और 29 छक्के लगाए।
ये है 2 मल्टी डे मैचों की सीरीज का शेड्यूल
इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच 2 मल्टी डे मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 से 15 जुलाई के बीच बेकेनहम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 20 से 23 जुलाई के बीच चेम्सफोर्ड के एम्बेसडर क्रूज लाइन ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
इंडिया अंडर-19 का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, डी. दीपेश, नमन पुष्पक।