इंडिया U19 और इंग्लैंड U19 के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार 7 जुलाई 2025 को वॉर्सेस्टर के न्यू रोड मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस का समय दोपहर 3 बजे का है।
इंडिया U19 ने 5 मैच की वनडे सीरीज में पहले ही 3-1 की बढ़त के साथ अपने नाम कर ली है। अब इंडिया U19 की कोशिश होगी कि वह अंतिम मैच भी जीतकर शानदार अंदाज में सीरीज का समापन करें। अब तक खेले गए 4 मैच में भारत को पहले मैच में जीत मिली थी। हालांकि, दूसरे मैच में उसे हार झेलनी पड़ी। इसके बाद इंडिया U19 ने वापसी की तथा तीसरे और चौथे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की।
वैभव सूर्यवंशी पहली बार नहीं कर पाए 40 का आंकड़ा पार, आयुष म्हात्रे फिर हुए फेल
हाई स्कोरिंग होगा 5वां मैच
चौथे वनडे मैच में दोनों टीमों की तरफ से 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया। वह मैच काफी रोमांचक रहा था। उस मैच में भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी और विहान मलहोत्रा ने शतक लगाए थे। इंग्लैंड के लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने भी शतक लगाया था। चौथे मैच में 3 शतक लगे ऐसे में 5वें मैच में भी खूब रन बनने की उम्मीद है। इस मैच को कैसे लाइव देख सकते हैं, इसके लिए यहां लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।
- इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 5वां वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
- इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 5वां वनडे मैच न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा।
- भारत में इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 5वें वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
- इंग्लैंड बनाम इंडिया अंडर-19 5वें वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ईसीबी यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी।
- भारत में इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 5वें वनडे का लाइव प्रसारण कहां देखा सकता है?
- इंग्लैंड बनाम इंडिया अंडर-19 मैचों का लाइव प्रसारण भारत में उपलब्ध नहीं होगा।
ये है इंडिया अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
ये है इंग्लैंड अंडर-19 टीम
थॉमस रेव (कप्तान), राल्फी एल्बर्ट, बेन डॉकिंस, जैडन डेनली, रॉकी फ्लिंटोफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इसबेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जोसेफ मूर्स, सेब मॉर्गन, एलेक्स वेड।