एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2019 में आज यानी कि 9 सितंबर को अफगानिस्तान अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ये मैच कोलंबो में कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ये मैच दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें अभी इस सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं।
इंडिया ने अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में उसने पाकिस्तान को मात दी थी। वही, अफगानिस्तान भी अपने पिछले दो मैच जीत के यहां पहुंचा है। अंक तालिका में अफगानिस्तान की टीम शीर्ष पर है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान अंडर-19 – मोहम्मद इशाक , रहमानुल्लाह, आसिफ मुस्ज़ाई, फरहान ज़ख़िल , इस्लाम ज़ज़ई, अहमद ज़हीर, जमशेद खान, शफ़ीकुल्लाह गफ़री, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, फ़ज़ल हक़।
भारत अंडर-19 – तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल , नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, सुवेद पारकर, करण लाल, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल, पंकज यादव।

Highlights
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द विकेट चकाने की होगी।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रांची सुशांत मिश्रा ने इंग्लैंड दौरे में अपने स्विंग व तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। वह आज भी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
टीम के सलामी बल्लेबाज सुवेद पारकर को अब्बास अफरीदी पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास तकमाल नहीं दिखा सकें थे, ऐसे में उनकी कोशिश अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाने की होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ अर्जुन ने जहां 111 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 121 रन बनाए वहीं तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 119 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली।