आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। करीब 8 महीने बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी मिली है। जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी एक साल बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। हालांकि वह टी20 टीम में पहली बार चुने गए हैं।
40 महीने बाद लौटे शिवम दुबे
इन सभी के अलावा इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय के बाद टीम में वापसी की है। उन्हीं में से एक हैं ऑलराउंडर शिवम दुबे जो 40 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। भारत के लिए नवंबर 2019 में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे ने फरवरी 2020 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। दुबे को उसके बाद से दोबारा टीम में नहीं चुना गया, लेकिन IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन और फिर देवधर ट्रॉफी में उनकी बल्लेबाजी ने टीम इंडिया में वापसी कराई है।
आईपीएल के प्रदर्शन पर हुई वापसी!
शिवम दुबे के लिए आईपीएल का आखिरी सीजन बहुत ही शानदार रहा था। उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए सीजन के 16 मैचों में 38.00 की औसत से 418 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन में 3 हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। दुबे ने फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी 21 गेंदों में 32 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। जडेजा के साथ वह नाबाद रहे थे। पूरे सीजन में उन्होंने फिनिशर की अहम भूमिका निभाई थी।
दुबे के इंटरनेशनल आंकड़े
शिवम दुबे के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उनके आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं। एकमात्र वनडे में उन्होंने 9 रन बनाए हैं तो वहीं 13 टी20 की 3 पारियों में उन्होंने सिर्फ 105 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं। शिवम दुबे इन आंकड़ों को भुलाकर टीम में नई वापसी करना चाहेंगे।
इन खिलाड़ियों ने भी की वापसी
शिवम के अलावा वापसी करने वाले खिलाड़ियों में वॉशिंगटन सुंदर हैं, जिन्होंने आखिरी टी20 इसी साल फरवरी में खेला था। सुंदर के अलावा शाहबाज अहमद भी करीब डेढ़ साल बाद टीम में लौटे हैं। हालांकि उन्हें टी20 टीम में पहली बार मौका मिला है। उन्होंने दिसंबर 2022 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था।