भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में 3 टी20, इतने ही वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इससे पहले भारत ‘ए’ टीम वोरेस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट भी खेलेगी, जिसमें विराट कोहली भी हिस्सा ले सकते हैं। विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से भी खेल रहे हैं।

भारत ‘ए’ का लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैच 16 जुलाई से शुरू होगा। वहीं सीनियर टीम 17 जुलाई को हेडिंग्ले में अपना आखिरी वनडे खेलेगी, जिसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बीसीसीआई लायंस के खिलाफ टेस्ट मैच को 19 जुलाई से शुरू कराने का अनुरोध कर सकती है।

प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 208 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9588 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं।

बता दें कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने की स्वीकृति दी है लेकिन चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को क्रमश: यॉर्कशर और ससेक्स के साथ एक महीना बिताने के बाद टेस्ट क्रिकेट के लिए स्वदेश लौटना होगा।

टी-20 के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

वनडे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

भारत का इंग्लैंड दौरा (3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट)-

पहला टी20 , 3 जुलाई: ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर

दूसरा टी20 , 6 जुलाई: सोफिया गार्डन, कार्डिफ

तीसरा टी20 , 8 जुलाई: काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

पहला वनडे, 12 जुलाई: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

दूसरा वनडे, 14 जुलाई: लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा वनडे, 17 जुलाई: लीड्स

पहला टेस्ट, 01-05 अगस्त: एजबेस्टन, बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट, 09-13 अगस्त: लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा टेस्ट, 18-22 अगस्त: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

चौथा टेस्ट, 30 अगस्त-3 सितंबर: द रोज बॉउल, साउथंप्टन

पांचवां टेस्ट, 07-11 सितंबर: ओवल, लंदन