टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के एक साल से भी ज्यादा समय हो गया। भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का बाउंड्री पर शानदार कैच लपका था। यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

इस कैच को लेकर रायुडू ने दावा किया है कि बाउंड्री लाइन खिसकाई गई थी। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर रायुडू ने खुलासा किया कि वर्ल्ड फीड टीम ने इनिंग ब्रेक के दौरान प्रसारकों के लिए उस जगह पर कुर्सी और स्क्रीन लगा दी थी। जब कुर्सी लगाई गई तो टीम ने बाउंड्री रोप को थोड़ा पीछे धकेल दिया। कुर्सी और स्क्रीन हटाने के बाद भी बाउंड्री लाइन अपनी मूल जगह पर नहीं लगाई गई।

अंबाती रायुडू ने क्या कहा

रायुडू ने कहा, “हुआ क्या था वो वर्ल्ड फीड कमेंटेटर थे न। वो लोग ब्रेक में क्या होता है कि चेयर लगाते हैं। चेयर के ऊपर स्क्रीन लगाते हैं, ताकि ब्रॉडकास्टर को दिखे कि क्या चल रहा है। उसके लिए क्या किया कि रोप को थोड़ा पीछे किया वो लगाने के लिए तो फिर वैसे ही छोड़ दिया। अपने लिए बाउंड्री इतना बड़ा था। हम लोग ऊपर देख रहे थे न नीचे। सिक्स था या नहीं पता नहीं। अगर रोप अंदर होता तो शायद सूर्या अंदर से भागता था। भगवान हमारे साथ था। बहुत खुश थे। वो कैच देखे फिर नोटिस किए की…।”

बुची बाबू टूर्नामेंट: भारतीय टीम से बाहर सरफराज खान चमके, 105 के स्ट्राइक रेट से शतक ठोका

सूर्यकुमार यादव के कैच ने पलटा मैच

सूर्यकुमार यादव का कैच काफी अहम था। साउथ अफ्रीका को 6 गेंद पर 16 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या गेंदबाज थे। वाइड फुलटॉस गेंद पर डेविड मिलर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद गई। सूर्यकुमार ने बेहतरीन कैच लपका। भारत ने 7 रन से जीत दर्ज करके दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।