Virat Kohli: श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी लंबे ब्रेक पर हैं और भारतीय टीम एक लंबे अंतराल के बाद जब वापसी करेगी तब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है और दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं और टेस्ट प्रारूप में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है और वो इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने के काफी करीब हैं और उनके पास इस आंकड़े तक पहुंचने का अच्छा मौका भी है। भारत को जनवरी 2025 तक कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और यकीनन इन मैचों में कोहली रन के इस आंकड़े को छू सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें इतने रन की जरूरत है।

कोहली को 10,000 रन पूरे करने के लिए 1152 रन की जरूरत

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 8848 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली ने अब तक 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान उन्होंने 7 दोहरे शतक भी जड़े हैं। टेस्ट प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है। कोहली टेस्ट प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने के करीब हैं और अगले 10 मैचों में अगर वो 1152 रन बना लेते हैं तो वो इस आंकड़े को छू लेंगे।

विराट कोहली अगर टेस्ट में 10,000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अब तक 10,000 या उनसे ज्यादा बनाने वाले सिर्फ तीन बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से ऐसा टेस्ट प्रारूप में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने किया है। सचिन रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं जबकि द्रविड़ दूसरे तो वहीं गावस्कर तीसरे नंबर पर हैं। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
राहुल द्रविड़ – 13,265 रन
सुनील गावस्कर – 10,122 रन
विराट कोहली – 8848 रन