भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन रविवार (13 जुलाई) को लंच से पहले 4 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 98 रन है। लंच के बाद भी भारतीय टीम दबदबा बनाए रखना चाहेगी, क्योंकि इस ऐतिहासिक स्टेडियम में उसका लक्ष्य पीछा करने का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारतीय टीम को यहां 7 में से केवल 1 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है। 4 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों मैच में भारत की स्थिति खराब रही थी। भारतीय टीम यहां 20 मैच खेली है और 3 जीती है।
भारत का लॉर्ड्स में सफल रन चेज का रिकॉर्ड
भारत ने 1986 में 134 रन का लक्ष्य हासिल किया था। यह इस स्टेडियम में भारत की पहली जीत थी। कपिल देव कप्तान थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। इसके अलावा दूसरी पारी में मात्र 10 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। पहली पारी में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
VIDEO: लॉर्ड्स में दिखी शुभमन गिल की ‘गुंडागर्दी’, जैक क्रॉली को घेरकर खड़ी हो गई भारतीय टीम
लॉर्ड्स में रन चेज करते हुए कब-कब हारा भारत
भारत को लॉर्ड्स में रन चेज करते हुए 1932 में 346 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 158 रन से हार मिली। 1990 में 472 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 247 रन से हार का सामना करना पड़ा। 2002 में 568 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 और 2011 में 458 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 196 रन से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के रन चेज करते हुए लॉर्ड्स में कब कब ड्रॉ हुआ मैच
1971 में पहली बार लॉर्ड्स में रन चेज करते हुए भारत ने मैच ड्रॉ कराया था। इंग्लैंड ने 183 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने 8 विकेट पर 145 रन बनाए थे। 2007 में 380 रन के लक्षीय का पीछे करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए थे।