US OPEN 2023, MEN’S DOUBLES FINAL: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने गुरुवार देर रात न्यूयॉर्क में फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की। इसके साथ ही रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने यूएस ओपन के मेन्स डबल्स (पुरुष युगल) के फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में रोहन बोपन्ना और और मैथ्यू एबडेन लुईस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में अमेरिका के राजीव राम और इंग्लैंड के जो सैलिसबरी की जोड़ी से भिड़ेंगे।

अमेरिकी और ब्रिटिश जोड़ी ओपन युग में लगातार तीसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची है। यदि वह खिताब जीतने में सफल रही तो ओपन युग में लगातार तीन खिताब जीतने वाली पहली पुरुष युगल जोड़ी बन जाएगी। रोहन बोपन्ना अपने करियर में दूसरी बार यूएस ओपन पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए हैं। रोहन बोपन्ना ने इससे पहले 2010 में पाकिस्तानी साथी ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ यूएस ओपन मेन्स डबल्स का फाइनल खेला था। ‘इंडो-पाक एक्सप्रेस’ नाम की यह जोड़ी 2010 में विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी।

छठी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी इस साल विम्बलडन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया। रोहन बोपन्ना इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी के साथ दूसरे दौर में हार के कारण मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर हो चुके हैं।

रोहन बोपन्ना ने तोड़ा कनाडा के डैनियल नेस्टर का रिकॉर्ड

इस उपलब्धि के साथ ही 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ओपन एरा (ओपन युग) में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। रोहन बोपन्ना ने कनाडा के डैनियल नेस्टर के रिकॉर्ड को दो महीने के अंतर से तोड़ दिया। डैनियल नेस्टर ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलते समय 43 साल और 4 महीने के थे, जबकि रोहन बोपन्ना 43 साल 6 महीने के हैं।

रोहन बोपन्ना के करियर का एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब 2017 में फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल स्पर्धा में आया था। तब उन्होंने कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ जोड़ी बनाई थी। वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन भारतीय साथी सानिया मिर्जा के साथ उपविजेता रहे थे। सानिया मिर्जा ने साल के अंत में खेल से संन्यास ले लिया।

रोहन बोपन्ना 2023 में टिमिया बाबोस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में भी पहुंचे थे। उन्होंने इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी के साथ 2023 यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका अभियान दूसरे दौर में ही खत्म हो गया था।