सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी को बीडब्ल्यूएफ 750 टूर्नामेंट इंडियन ओपन के फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। सात्विक-चिराग 65 मिनट तक चला फाइनल मुकाबला 21-15, 11-21,18-21 से हारे। इसके साथ ही कांग मिन और सियोंग ने भारतीय जोड़ी के खिलाफ चल रहा तीन हार का सिलसिला खत्म किया।
सात्वि-चिराग ने जीता पहला गेम
पहले गेम की शुरुआत में कोरियाई खिलाड़ी भारतीय जोड़ियों के शरीर पर स्मैश मारते जर आए। चिराग ने कुछ अच्छे लाइन लाइन जजमेंट भी दिखाए। पहले गेम के ब्रेक तक भारतीय जोड़ी ने 11-9 की लीड हासिल कर ली थी। ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी और ज्यादा आक्रामक दिखाई दी और कोरियाई जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। यह गेम सात्विक-चिराग ने 21-15 से अपने नाम किया।
कोरियाई जोड़ी की वापसी
दूसरे गेम में कोरियाई जोड़ी पहले से ही भारी पड़ती दिखाई दी और उन्होंने महज 17 मिनट में 21-11 से अपने नाम कर लिया। उन्होंने एक समय पर 5-1 की लीड हासिल कर ली थी। ब्रेक तक कोरियाई जोड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को बैक कोर्ट खेलने को मजबूर किया और 11-5 की लीड अपने नाम की। ब्रेक के बाद सात्विक-चिराग का अटैक फ्लैट नजर आया वहीं कोरियाई जोड़ी ने अपने डिफेंस में दमदार सुधार किया।
तीसरे और निर्णायक गेम में भी सात्विक और चिराग ने लगातार सहज गलतियां की जिससे कैंग और सियो ने 6-3 की बढ़त बनाई। सात्विक और चिराग ने कई शॉट नेट पर और बाहर मारे जबकि विरोधी जोड़ी को नेट से पीछे भी नहीं धकेल पाए। कोरियाई जोड़ी ब्रेक तक 11-6 से आगे रही। भारतीय जोड़ी ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्कोर 10-12 किया लेकिन कोरिया की जोड़ी लगातार अंक जुटाकर बढ़त बरकरार रखने में सफल रही। कोरिया की जोड़ी ने दो चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए जब सात्विक ने शटल को बाहर मार दिया और फिर चिराग ने नेट पर शॉट मारकर खिताब कैंग और सियो की झोली में डाल दिया।