डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने इंडिया ओपन 2026 बैडमिंटन के नए एरिना इंडिरा गांधी स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप से पहले इन हालातों को सुधारने की मांग की है। भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते इस साल इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट को केडी जाधव हॉल की बजाय इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट किया है।
ब्लिचफेल्ट ने आयोजन स्थल आईजी स्टेडियम में खेलने के हालात की आलोचना करते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए अस्वस्थ और गैर पेशेवर है। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप से पहले हालात को सुधारने के लिए बीडब्ल्यूएफ से दखल की मांग की है। भारत इस साल अगस्त में 17 साल बाद विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। उससे पूर्व यह सवाल उठना भारतीय बैडमिंटन संघ के लिए चिंता का विषय है।
इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच चुकीं ब्लिचफेल्ट ने कहा,‘‘ मैं उम्मीद कर रही थी कि यहां दूसरे हॉल से बेहतर हालात होंगे लेकिन यह अभी भी बहुत गंदा है और खिलाड़ियों की सेहत के लिये अच्छा नहीं है। हर कोई दो पतलून, जैकेट, दस्ताने और हैट पहनकर अभ्यास कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ठंड और अस्वच्छ माहौल ने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढा दी हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैं जानती हूं कि हर कोई पूरे प्रयास कर रहा है कि हालात बेहतर हों लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है।’’
‘उसने मेरा इस्तेमाल किया और फेंक दिया’, मैरीकॉम के आरोपों से आहत पूर्व पति का छलका दर्द; देखें VIDEO
पिछले साल जनवरी में इंडिया ओपन केडी जाधव हॉल में खेला गया था और तब भी ब्लिचफेल्ट ने हालातों को अस्वीकार्य और अस्वस्थ बताया था। उन्होंने इस बार कहा,‘‘ हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। कल मैं अभ्यास कोर्ट पर आई तो चिड़िया उड़ रही थीं और कोर्ट पर बीट कर रही थीं। यह सेहत के लिए अच्छा और सामान्य नहीं है। इन हालातों में खेलने के लिए कई खिलाड़ी तैयार नहीं होंगे। विश्व बैडमिंटन महासंघ को देखना होगा कि हालात में सुधार हो।’’
उन्होंने हालांकि उस एरिना पर संतोष जताया जिस पर मैच हो रहे हैं और कहा,‘‘यह काफी अच्छा है और बहुत बड़ा है । मुझे इस तरह के हालात में खेलना पसंद है ।मैं कोर्ट से खुश हूं लेकिन अस्वास्थ्यकर हालात से नहीं।’’ कनाडा की मिचेले लि ने भी कहा कि कड़ाके की ठंड में अभ्यास मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा,‘‘ यहां काफी ठंडा है और अभ्यास करना कठिन है । यह इतना बड़ा है कि दो बार मैं रास्ता भूल चुकी हूं । यह दूसरे हॉल से ज्यादा ठंडा है ।’’
पूर्व विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन ने भी कहा,‘‘हमें हीटर्स की जरूरत है। हम कोर्ट पर जाने की तैयारी इतनी ठंड में कैसे करें । मुझे नहीं पता कि विश्व चैम्पियनशिप के दौरान मौसम कैसा होगा। उम्मीद है कि तब इतनी ठंड नहीं होगी।’’
