वेस्टइंडीज के हाथों 9 विकेट से मिली करारी हार के बाद ट्विटर पर भारतीय फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपने-अपने तरीके से टीम इंडिया के प्रदर्शन को कोसा। क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद थी कि इस दौरे का अंत टीम इंडिया जीत के साथ करेगी, लेकिन एेसा हो नहीं सका। ट्विटर पर @FarziCricketer ने लिखा, क्यों इन्हें भारतीय गेंदबाज कहा जाता है बॉलिंग मशीन नहीं? @1sInto2s ने लिखा, धोनी ने इस पारी में 2 स्टंपिंग मिस कीं। उम्मीद है कि उनकी छुट्टियां अच्छी बीती होंगी। @jokebazz ने लिखा, ताश के पत्तों की तरह बिखर गई यह पारी। @coolfunnytshirt ने लिखा, धोनी को गेंद भी पूरी तरह नहीं दिख रही है। उनके चेहरे पर लगा केक अब तक साफ नहीं हुआ है।
Who called it "Indian bowlers" and not "Bowling machine"?
— Silly Point (@FarziCricketer) July 9, 2017
Yet another example that India have just not figured out T20s.
— Vinayakk (@vinayakkm) July 9, 2017
Extraordinary assault by Lewis leaves India with no place to hide
— Cricketwallah (@cricketwallah) July 9, 2017
Dhoni missed 2 stumping in this inning. Hope he had a good holiday.#INDvWI
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) July 9, 2017
https://twitter.com/AllTimeBakchod/status/884120484404543488
https://twitter.com/The_Sleigher/status/884097030741798913
Taash ke patto ki tarah bikhar gayi yeh paari. #IndvsWI
— Rishabh (@jokebazz) July 9, 2017
Dhoni couldn't see the ball properly. The b'day cake on his face not cleaned yet..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 9, 2017
इससे पहले विंडीज के कप्तान कार्लोज ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। कप्तान विराट कोहली शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए। पहले ओवर में भारत ने 13 रन बना डाले। 5.2 ओवर में भारत के 64 रन बन चुके थे। इसके बाद पहले कोहली और दो गेंद बाद धवन पवेलियन लौट गए। यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था। इसके बाद दिनेश कार्तिक के 48 और ऋषभ पंत के 38 रनों की बदौलत टीम इंडिया 190 रनों के स्कोर तक पहुंच गई।
इसके बाद क्रिस गेल और इविन लुईस ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी। गेल तो 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन लुईस गेल के अंदाज में बैटिंग करते नजर आए। अपनी पारी में उन्होंने 12 छक्के जड़े। इविन लुईस तीसरे एेसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 की पारी में 2 शतक लगाए हैं। इससे पहले ब्रैंडन मैकलम और क्रिस गेल ने एेसा किया है। लुईस की 125 रनों की पारी टी20 क्रिकेट में किसी भी विंडीज प्लेयर और भारत के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2007 में क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रन और शेन वॉटसन ने 2016 में भारत के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी। लुईस का मार्लन सैमुअल्स ने भी बखूबी साथ दिया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से मात दे दी।
यहां देखें मैच:
