नीदरलैंड में खेली जाने वाली वोल्वो अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए अठारह सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का शुक्रवार को एलान किया गया। मिडफील्डर हरजीत सिंह को टीम का कप्तान और डिफेंडर जिप्सन टिर्की को उपकप्तान बनाया गया है। अंडर-21 वर्ग का यह टूर्नामेंट 18 से 25 जुलाई तक खेला जाएगा।

चैंपियनशिप राउंड राबिन आधार पर खेली जाएगी और इसमें भारत के अलावा नीदरलैंड, जर्मनी, इंग्लैंड, बेल्जियम व न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। टीम का चयन पिछले महीने लगे शिविर के बाद किया गया।

टीम का कोच हरेंद्र सिंह को बनाया गया है। टीम चयन के बाद सिंह ने कहा कि यह काफी ऊर्जावान और प्रतिभाशाली टीम है। हमारा शिविर काफी फायदेमंद रहा। टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलने का अनुभव है जिससे हमें मदद मिलेगी।

टीम इस प्रकार है : गोलची: पंकज कुमार रजक, सूरज करकेरा, डिफेंडर : विक्रमजीत सिंह, दिप्सन टिर्की, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, बलजीत सिंह, आनंद लाकड़ा, मिडफील्डर : संता सिंह, मनप्रीत , नीलकांत शर्मा, हरजीत सिंह, अजय यादव, फॉरवर्ड : सुमित कुमार, अरमान कुरैशी, परविंदर सिंह, गुरजंत सिंह, सिमरनजीत सिंह।