India Independence Day 2018 (भारत का स्वतंत्रता दिवस): भारत बुधवार (15 अगस्त) को अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश-विदेश में मौजूद भारतीय इस दिन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडया पर लोग तिरंगे के साथ फोटो और मैसेज लिख रहे हैं। खिलाड़ी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भले ही पाकिस्तान की बहू हों, लेकिन वो खुद को आज भी भारत की ही बेटी मानती हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तिरंगे के साथ फोटो डाली है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। सानिया इसमें ट्राइकलर में दिख रही हैं।
तस्वीर के साथ सानिया ने लिखा दिमाग में आजादी के साथ, शब्दों में विश्वास, हमारी आत्मा में गर्व। आइए राष्ट्र को सलाम करें…
इसके अलावा वीडियो में सानिया ने कहा, “लड़की होने के नाते मुझे लोगों की नेगेटिव सोच का सामना करना पड़ता था। पुरुषवादी मानसिकता वाले सोचते हैं कि लड़कियां स्पोर्ट्स में बेहतर नहीं कर सकतीं। ऐसे लोगों मानना है कि उन्हें लड़की होने की वजह से खेलना नहीं चाहिए। इस प्रकार की मानसिकता वाले मुझे भी टोकते थे और नेगेटिव बातें करते थे। वे कहते थे कि मुझे कैसे कपड़े पहनने चाहिए और किस तरह के नहीं। उनका कहना था कि अगर शरीर ढककर नहीं रहोगी, तो काली हो जाओगी। मुझे टेनिस नहीं खेलना चाहिए। ऐसी परिस्तिथि के बीच जब भारत के लिए टेनिस में पहली बार जीत हासिल की, तब मुझे लगा मैं असल में आजाद हुई हूं। मेरी सफलता और असफलता ऐसे नकारात्मक सोच वालों पर निर्भर नहीं करती।”
ट्विटर पर किया गया था ट्रोल: सानिया मिर्जा को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर ट्रोल करने की कोशिश की गई थी। ट्रोलर्स ने पूछा- आपका इंडिपेंडेंस डे आज (14 अगस्त) ही है ना? मिर्जा ने इस पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और बोलीं, “जी नहीं, मेरा और मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त है।” सानिया ने इसके अलावा पलटवार में ट्रोलर को ही भ्रमित बताया और उनके इंडिपेंडेंस डे के बारे में पूछा था।