भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में शनिवार रात अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। साउथैम्पटन के मैदान पर खेले गए इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला गंवा देगी, लेकिन 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के सिर्फ 5 रन देने और आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी के हैट्रिक लेने से टीम इंडिया अफगानिस्तान को हराने में सफल रही। टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में दूसरे, जबकि अफगानिस्तान 10वें नंबर पर है। अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी संघर्षपूर्ण जीत पर विराट कोहली का कहना है कि टीम इंडिया की विशेषता बताने के लिए यह जरूरी था।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह मैच हमारे लिए काफी अहम था। दरअसल इसमें वैसी चीजें नहीं हो रही थीं, जैसा हमने सोचा था। यही वह समय होता है जब आपको वापसी करनी होती है और खुद को बेहतर साबित करना होता है। दोहरे मिजाज के कारण इस पिच पर शॉट लगाना आसान नहीं था। हमने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन विकेट धीमा होता गया। तब लगा कि 260 और 270 का स्कोर भी यहां बेहतर हो सकता है। हमारी पारी खत्म होने के बाद हमें कुछ आशंका हुई, लेकिन ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच भरोसा था।’

शमी की तारीफ करते हुए कोहली बोले, ‘हर खिलाड़ी को मौका मिलने का इंतजार रहता है। शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया। वे गेंद को दूसरों से ज्यादा स्विंग करा रहे थे। हमें पता है कि वे विकेट के भूखे हैं।’ भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण शमी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने का मौका मिला था।

भारतीय कप्तान ने मिडिल ओवरों में दो विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराने वाले बुमराह की भी तारीफ की। कोहली ने कहा कि हम बुमराह का सूझबूझ के साथ इस्तेमाल करना चाहते थे। जब वे शुरू में ही एक या दो विकेट ले लेते हैं, तो उनकी लय बन जाती है। जब ऐसा नहीं होता तो हम यह कोशिश करते हैं कि विपक्षी टीम यह हिसाब लगाती रहे कि उनके कितने ओवर फेंके जाने बाकी हैं।