India C vs India A, Ind C vs Ind A 2nd ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: देवधर ट्रॉफी 2019-20 का दूसरा मैच इंडिया ए और इंडिया सी के बीच 1 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इंडिया सी की कमान जहां युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है तो वहीं इंडिया ए की कप्तानी हनुमा विहारी कर रहे हैं। दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और इंडिया बी के खिलाफ उसे इस सीरीज के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसके लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। वहीं, दूसरी तरफ इंडिया सी इस पहले मैच में जीत के साथ धमाकेदार आगाज करना चाहेगी। इस मैच के लिए इंडिया ए ने 4 बदलाव किए हैं। उसने अभिमन्यु ईश्वरन, अमनदीप खरे, शाहबाज अहमद और संदीप वारियर की जगह अभिषेक रमन, भार्गव मेराई, रवि बिश्नोई और यारा पृथ्वीराज को आखिरी एकादश में शामिल किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंडिया एः हनुमा विहारी (कप्तान), देवदत्त पड्डीकल, अभिषेक रमन, विष्णु विनोद, ईशान किशन (विकेटकीपर), भार्गव मेराई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, सिद्धार्थ कौल, यारा पृथ्वीराज।
इंडिया सीः शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, मयंक मार्कंडेय, धवल कुलकर्णी, इशान पोरेल।