दृष्टिहीनो के टी20 विश्व कप में अपना खिताब बरकरार रखते हुए भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। दिलचस्प बात है कि पिछले वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को मात मिली थी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने नौ मैचों में 8 में जीत हासिल की थी। एक मैच वह पाकिस्तान से हारा था। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। वहीं पड़ोसी पाकिस्तान ने अपने सभी 9 मैच जीते और उन्होंने इंग्लैंड को 147 रनों से मात दी थी।
पाकिस्तान ने की थी पहले बल्लेबाजी : फाइनल में पाकिस्तान का सिक्का नहीं चल पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 9 विकेट पर 197 रन बनाए थे। बदर मुनीर ने 37 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें मुहम्मद जमील से बेहतर सपोर्ट मिला। उन्होंने 15 बॉल में 24 रन बनाए। दोनों ने 58 रनों की साझेदारी की। भारत की तरफ से केतन पटेल और जफर इकबाल ने 2-2 विकेट चटकाए। भारत की शुरुआत बेहतर रही। भारत के पांच ओवर के बाद स्कोर 54/0 था जबकि दस ओवर के बाद 109/0 था।
India beat Pakistan by 9 wickets to win T20 Blind World Cup Cricket
— ANI (@ANI) February 12, 2017

