भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू में 12 मार्च 2022 से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। यह पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम का यह चौथा डे-नाइट टेस्ट है। इससे पहले भारत ने दो मैच जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रीलंका ने भी तीन पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें से दो उसने जीते हैं और एक में हार का सामना किया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 10 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें से सभी 10 में उसके जीत मिली है। कंगारू टीम का डे-नाइट टेस्ट में सक्सेस रेट अभी तक 100 प्रतिशत का है। बांग्लांदेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को अभी तक इस टेस्ट फॉर्मेट में एक भी जीत नहीं नसीब हुई है।
किसने खेले और जीते कितने मैच?
- ऑस्ट्रेलिया – 10 मैच, 10 जीत, 0 हार
- भारत – 3 मैच, 2 जीत, 1 हार
- श्रीलंका – 3 मैच, 2 जीत, 1 हार
- इंग्लैंड – 6 मैच, 1 जीत, 5 हार
- न्यूजीलैंड – 3 मैच, 1 जीत, 2 हार
- पाकिस्तान – 4 मैच, 1 जीत, 3 हार
- साउथ अफ्रीका – 2 मैच, 1 जीत, 1 हार
- बांग्लादेश – 1 मैच, 0 जीत, 1 हार
- वेस्टइंडीज – 3 मैच, 0 जीत, 3 हार
- जिम्बाब्वे – 1 मैच, 0 जीत, 1 हार
घरेलू सरजमीं पर अजेय भारत
भारत ने कुल तीन में से दो डे-नाइट टेस्ट घरेलू सरजमीं पर ही खेले हैं। पहली बार भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में नवंबर 2019 में पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) खेला था। दूसरा टेस्ट मैच भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। दोनों ही मुकाबलों में भारत को शानदार जीत मिली थी।
श्रीलंका के खिलाफ भारत दो मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज खेल रहा है। मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने पारी और 222 रनों से अपने नाम किया था। सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। भारत को सीरीज जीतने के लिए बस बेंगलुरू में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में हार से बचना है। अगर भारत सीरीज जीत जाता है तो घरेलू सरजमीं पर यह उसकी लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी।