पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 3-0 से हराकर अबुधाबी में चल रही एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यहां मिली जानकारी के अनुसार आदित्य मेहता ने यूएई के मोहम्मद शेहाब पर 88-15 से जीत दर्ज करके भारत को बढ़त दिलाई। फिर आडवाणी ने मोहम्मद अल जोकर को 67-19 से पराजित किया।
बाद में इन दोनों खिलाड़ियों ने जोड़ी बनाई और डबल्स में यूएई की टीम को आसानी से 52-21 से हराया।