भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। तीसरे मुकाबले में भी भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मेहमान टीम को 162 रन के स्कोर पर समेट दिया। भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। दीप्ति शर्मा ने छह विकेट लेकर कई रिकॉर्ड कायम किए हैं।

दीप्ति शर्मा ने झटके 6 विकेट

दीप्ति शर्मा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने विकेटकीपर शरमेन कैंपबेल, शिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, अलिया एलेन और एफाई फ्लेचर को पवेलियन भेजा। दीप्ति ने छह विकेट लेकर खुद को खास फेहरिस्त में शामिल कर लिया है।

दीप्ति के नाम कई रिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा भारत की पहली ऐसी महिला गेंदबाजी हैं जिन्होंने वनडे में तीन बार फाइव विकेट हॉल लिया है। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर एकता बिष्ठ, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और नीतू डेविड को पीछे छोड़ा। इन तीनों गेंदबाजों ने वनडे फॉर्मेट में 2-2 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। इसके साथ ही दीप्ति शर्मा वनडे में दूसरी बार छह विकेट हॉल लेने वाली दूसरी ही गेंदबाज हैं।

भारत की महिला और पुरुष टीम ने पहने काले बैंड, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर खिलाड़ियों ने जताया शोक

मैच का पूरा हाल यहां जानिए

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का वेस्टइंडीज का फैसला गलत साबित हुआ और ठाकुर ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज कियान को आउट कर दिया जबकि हेली मैथ्यूज भी खाता खोले बिना उनका दूसरा शिकार हुई। इसके बाद ठाकुर ने डिएंड्रा डोटिन (पांच) का विकेट लेकर कैरेबियाई टीम को करारा झटका दिया। वेस्टइंडीज के लिये शिनेले हेनरी (61) और शेमाइन कैंपबेल (46) ने 97 रन की साझेदारी की। अगर यह साझेदारी नहीं होती तो वे सौ रन भी नहीं बना पाते। इनके अलावा आलिया एलेनी (21) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। ठाकुर ने 29 रन देकर चार और दीप्ति ने 31 रन देकर छह विकेट चटकाये।