India Women Create History Vs England: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने 9 जुलाई 2025 की रात 2 बजे इंग्लैंड के मैनचेस्टर में इतिहास रचा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार महिला टी20 सीरीज जीती। भारत ने मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही उसने 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई और इतिहास रचा।
सीरीज का अंतिम टी20 मैच शनिवार 12 जुलाई 2025 को बर्मिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी धरती पर खेली गई हर महिला टी20 सीरीज (कुल 6 शृंखला) में हारती रही थी। इस तरह भारत ने 19 साल का सूखा खत्म किया।
शैफाली वर्मा-स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ शुरुआत
भारत की शानदार जीत में उसकी स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई। राधा यादव (2/15), श्री चरणी (2/30) और दीप्ति शर्मा (1/29) ने 5 विकेट लिए और मेजबान टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (31 रन, 19 गेंद) और स्मृति मंधाना (32 रन, 31 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 56 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी। भारत ने 18 गेंद शेष रहते 17 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राधा यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
इंग्लैंड की धीमी पारी
इंग्लैंड ने अपने 20 ओवर्स में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। दूसरी ओर, भारत ने 10 चौके की मदद से 5 ओवर्स में ही 50/0 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद मेजबानों ने रन-फ्लो रोकने में कामयाबी हासिल की और अगली 24 गेंद में सिर्फ 20 रन दिए भारत की दोनों ओपनर्स (शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना) को पवेलियन भेज दिया। एक समय ऐसा भी आया जब भारत की स्थिति थोड़ी निराशाजनक लग रही थी।
आवश्यक रन-रेट एक गेंद पर एक रन के करीब पहुंच रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने शुरुआत में सिंगल्स लेकर क्रीज पर नजरें टिकाईं। फिर कुछ बड़े ओवर आए जहां उन्होंने 22 रन बनाकर लगभग मैच अपने पाले में पक्का कर लिया। पारी को जल्दी खत्म करने की कोशिश में कप्तान (26 रन, 25 गेंद) रन आउट हो गईं।
अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने दिलाई जीत
अगले ओवर में अमनजोत कौर (2 रन, 2 गेंद) रन आउट हो गईं, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 24 रन, 22 गेंद) विजयी रन बनाने के लिए नाबाद रहीं। भारत के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा। इससे उसे यहां की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में मदद मिलेगी।
भारत का श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन रहा है। उसने पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से करारी शिकस्त दी थी। फिर ब्रिस्टल में 24 रन से जीत हासिल की। इंग्लैंड की महिला टीम की इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में यह पहली हार थी। तीसरे मैच में भारतीय टीम 5 रन से हार गई।
इंग्लैंड की खराब रही शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई। भारतीय स्पिनर्स राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने पावरप्ले में दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया। चोटिल नैट साइवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रही टैमी ब्यूमोंट ने 16 गेंद में 3 चौके की मदद से 20 रन बनाकर पलटवार किया, लेकिन राधा ने उनको लंबी पारी नहीं खेलने दी। पांच गेंद बाद श्री चरणी ने एलिस कैप्सी को पगबाधा किया। इससे इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 93 रन हो गया।