भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और धाकड़ बैटर स्मृति मंधाना बेशक शानदार बल्लेबाज हैं। मौजूदा महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले वह 365 रन बना चुकी थीं और इस नॉक आउट मैच में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। मगर उनका नॉक आउट मुकाबलों में खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार रहा है। उन्होंने 24 गेंद पर 24 रन की पारी खेली।
स्मृति मंधाना मौजूदा समय में भारत ही नहीं दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन अगर नॉक आउट मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अगर टी20 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप और महिला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो 2017 से कुल छह मौके ऐसे रहे हैं जब स्मृति से भारत को उम्मीद थी लेकिन फिर भी निराश होना पड़ा।
स्मृति मंधाना के चौंकाने वाले आंकड़े
महिला क्रिकेट की टॉप बैटर्स में से एक स्मृति मंधाना के नॉक आउट के आंकड़े कुछ इस तरह के हैं जो उनके कद के विपरीत हैं। उन्होंने 2017 से अभी तक भारत के लिए कुल छह नॉकआउट मुकाबले खेले हैं और सिर्फ कुल 77 रन ही बना पाई हैं। स्मृति ने कुल चार नॉकआउट मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और दो इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। एक भी बार उन्होंने पचास रन तक का आंकड़ा नहीं छुआ है।
उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ चार मैचों में 43 और इंग्लैंड के खिलाफ 34 रन बनाए हैं। 2017 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उन्होंने पहला नॉकआउट मुकाबला खेला था। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। 2025 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उनके बल्ले से 24 रन आए यानी इस मैच से पहले 5 मैचों की पांच पारियों में वह 53 रन ही बना पाई थीं।
स्मृति मंधाना का ICC नॉक आउट में प्रदर्शन
- 6 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
- 0 बनाम इंग्लैंड (2017 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल)
- 34 बनाम इंग्लैंड (2018 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
- 11 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल)
- 2 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
- 24 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)*
किसको यकीन होगा कि यह स्मृति के आंकड़े हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में शतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी प्लस की शानदार पारी खेल थी। वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 389 रन बना चुकी हैं और लॉरा वोल्वार्ट के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
