IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में किया गया था, लेकिन उन्हें पूरे टूर्नामेंट में इंतजार करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर रहे थे जिसकी वजह से यशस्वी को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैच भी वो मिस कर गए थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें खेलने को मौका मिला और उन्होंने पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल के साथ की। इस मैच में यशस्वी ने 27 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों के साथ 36 रन की पारी खेली और इब्राहिम जादरान व रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया साथ ही सूर्यकुमार यादव के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

रोहित व जादरान से आगे निकले यशस्वी जायसवाल

यशस्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 36 रन की पारी खेली और अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और भारतीय वनडे व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए। साल 2024 में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल पहले नंबर पर आ गए। यशस्वी ने 2024 में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उनसे 848 रन हो गए हैं। इन 9 मैचों में उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 65.23 का है जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन है। वहीं जादरान के अभी 844 रन जबकि रोहित शर्मा के 833 रन हैं।

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (टेस्ट,वनडे,टी20आई)

848 रन – यशस्वी जायसवाल
844 रन – इब्राहिम जादरान
833 रन – रोहित शर्मा
833 रन – कुसल मेंडिस
773 रन – रहमानुल्लाह गुरबाज
709 रन – बाबर आजम

यशस्वी ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20आई मैच में 36 रन की पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल ने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और वो टी20आई में भारत की तरफ से पहले 17 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर थे जिनके 537 रन थे, लेकिन अब यशस्वी के 538 रन हो गए और सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर आ गए। इस सूची में पहले स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने पहली 10 टी20आई पारियों में 696 रन बनाए थे।

भारत के लिए 17 पारियों के बाद सबसे ज्यादा टी20आई रन

696 रन – केएल राहुल
538 रन – यशस्वी जायसवाल
537 रन – सूर्यकुमार यादव
531 रन – गंभीर/कोहली