सिकंदर रजा के शानदार शतक के बावजूद भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय मैच 13 रन से जीता और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। रजा जबतक क्रीज पर तबतक मेजबानों की उम्मीदें जीवित थी। उन्होंने तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एक महीने में सबसे ज्यादा शतक जमाने के रिकॉर्ड के मामले में रजा ने तेंदुलकर की बराबरी की। अप्रैल 1998 में भारतीय दिग्गज ने तीन शतक जड़ा था। 36 साल के इस क्रिकेटर ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले 12 पारियों में उन्होंने 61.5 की औसत से 615 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.18 का रहा। उन्होंने 2 अर्धशतक और 3 शतक जड़े।

बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 135 सिकंदर रजा का हाई स्कोर है। बांग्लादेश के खिलाफ ही उन्होंने नाबाद 117 रनों की पारी खेली थी। रजा ने ब्रेड इवांस (28) के साथ आठवें विकेट के लिए 104 रन जोड़कर उलटफेर की उम्मीद जगाई थी, लेकिन टीम ने अंतिम तीन विकेट सिर्फ तीन रन पर गंवा दिए। इसके अलावा सीन विलियम्स (46 गेंद में 45 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली।

जून 2010 के बाद नहीं हार भारत

जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में यह भारत की लगातार 15वीं जीत है। भारत को 3 जून 2010 को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई एकदिवसीय मैच नहीं हारी है। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली।

साल 2022 में वनडे में गिल दूसरी बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

पहले वनडे में भी गिल ने नाबाद अर्धशतक जड़ा था। तीसरे वनडे में प्लेयर द मैच उन्हें चुना गया। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। साल 2022 में वनडे क्रिकेट में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज और दो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बने।