India vs Zimbabwe T20I Series: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 5 मैचों की टी20आई सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की और बतौर कप्तान टी20आई सीरीज में ये गिल की पहली जीत भी रही। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद लगातार अगले 4 मैच जीत लिए।

भारत को आखिरी मुकाबले में भी 42 रन से जीत मिली और इस मैच में भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान संजू सैमसन ने 58 रन की पारी खेलकर जबकि मुकेश कुमार ने 4 विकेट लेकर दिया। पांचवें मैच में 12 गेंदों पर 26 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट लेने वाले शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। भारत की तरफ से आखिरी मुकाबले में टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी पलों में 9 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। इस पारी के दम पर उन्होंने टी20आई के 20वें ओवर में अपना स्ट्राइक रेट 300.00 कर लिया। आइए अब आपको बताते हैं कि रिंकू सिंह का टी20आई के 20वें ओवर में कैसा प्रदर्शन रहा है और उन्होंने कितने रन बनाए हैं।

20वें ओवर में रिंकू सिंह का प्रदर्शन रहा है घातक

टी20आई के 20वें ओवर में रिंकू सिंह का प्रदर्शन काफी आक्रामक रहा है और उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 20वें ओवर में 28 गेंदें खेली हैं। इन 28 गेंदों पर उन्होंने 300.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 84 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 5 चौके निकले हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज की 4 पारियों में रिंकू ने 34 गेंदों का सामना किया और 60 रन बनाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 176.47 का का रहा। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए साथ ही बेस्ट स्कोर नाबाद 48 रन रहा।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20वें ओवर में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

रन – 84
गेंद – 28
स्ट्राइक रेट – 300.0
छक्के – 9
चौके – 5

टी20आई में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

टी20आई प्रारूप में रिंकू सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो वो अब तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 15 पारियों में 176.27 की स्ट्राइक रेट व 83.20 की औसत के साथ 416 रन बनाए हैं। इन 15 पारियों में उन्होंने 33 चौके और 26 छक्के लगाए हैं जबकि दो अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद नाबाद 69 रन रहा है।

रिंकू सिंह का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन

पारी – 15
रन – 416
औसत – 83.20
स्ट्राइक रेट – 176.27
चौके – 33
छक्के – 26