टीम इंडिया शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दूसरे एकदिवसीय मैच में तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में 30.5 ओवर में 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी। दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा अक्षर पटेल ने भी 3 विकेट लिए।
पिछले कुछ महीनों में अक्षर के उभरने से रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में भारत को एक बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर मिला है। जडेजा को मौजूदा सीरीज के लिए आराम दिया गया है और अक्षर खेल रहे हैं। पिछले महीने अक्षर ने भारत को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर पोर्ट ऑफ स्पेन में टीम को दो विकेट से जीत दिलाई।
अब भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना पर बड़ी बात कही है। उन्होंने अक्षर की पारी का हवाला देते हुए कहा कि दबाव में शानदार प्रदर्शन करके बाएं हाथ के स्पिनर ने रविंद्र जडेजा को जबरदस्त टक्कर दी है। उन्होंने कहा कि जडेजा उनसे केवल अनुभव और फील्डिंग में आगे हैं।
अजय ने पहले वनडे के बाद सोनी सिक्स पर कहा, “उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बल्लेबाजी में काफी मेहनत की है, ऐसे में आपको लगता है कि वह काफी आगे हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने भारत को एक मैच में जीत दिलाई। रन बनाने और एक टीम को संकट से निकाल जीत दिलाने के बीच काफी बड़ा अंतर है। इससे दबाव बढ़ता है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।”
अजय ने आगे कहा, “आपके पास दो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। फील्डिंग में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, मैं अक्षर को श्रेय देता हूं! इकलौती जगह जहां जडेजा काफी आगे हैं। अन्य मामलों में फिलहाल वे एक-दूसरे के बराबर हैं। केवल एक चीज जो वास्तव में उन्हें अलग करती है वह है फील्डिंग। इसके अलावा उनके पास अनुभव है। अक्षर की मौजूदगी भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है।”