IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने जिस तरह की पारी अपने दूसरे टी20आई मैच में खेली वो अद्भुत थी। उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 13 गेंद लिए। उन्होंने इस मैच में अपना शतक सिर्फ 46 गेंदों पर पूरा किया और वो भारत की तरफ से टी20आई में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए।
इसके अलावा अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 77 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने 48 रन की तेज पारी खेली और इस दौरान 5 छक्के और 2 चौके लगाए। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 बनाए और ये टी20आई में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर रहा।
अभिषेक ने की केएल राहुल की बराबरी
अभिषेक ने 46 गेंदों पर अर्शशतक पूरा किया और भारत की तरफ से टी20आई में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर केएल राहुल के साथ आ गए। केएल राहुल ने भी टी20आई में साल 2016 में 46 गेंदों पर शतक लगाया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 36 गेंदों पर तो वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर ये कमाल किया था।
T20I में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
35 – रोहित शर्मा, 2017
45 – सूर्यकुमार यादव, 2023
46 – केएल राहुल , 2016
46 – अभिषेक शर्मा, 2024
अभिषेक टी20आई में भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे युवा खिलाड़ी बने
अभिषेक शर्मा ने टी20आई में अपना पहला शतक 23 साल 307 दिन की उम्र में लगाया और वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा जिन्होंने ये कमाल 24 साल 131 दिन की उम्र में किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।
भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
21 वर्ष 279 दिन – यशस्वी जायसवाल
23 वर्ष 146 दिन – शुभमन गिल
23 वर्ष 156 दिन – सुरेश रैना
23 वर्ष 307 दिन – अभिषेक शर्मा
24 वर्ष 131 दिन – केएल राहुल
भारत के लिए एक टी20I पारी में सबसे ज्यादा छक्के
10 – रोहित शर्मा
9 – सूर्यकुमार यादव
8 – केएल राहुल
8 – सूर्यकुमार यादव
8 – रोहित शर्मा
8 – रोहित शर्मा
8 – अभिषेक शर्मा