IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में अभिषेक शर्मा को भारत के लिए टी20आई में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन पहले मैच में वो क्लिक नहीं कर पाए और अपना विकेट डक पर गंवा दिया। इसके बाद दूसरे मैच में जब वो मैदान पर उतरे तब टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए।

गिल के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा अपने रौद्र रूप में आ गए और उस तरह की बल्लेबाजी की जैसा की सबने आईपीएल 2024 में देखा। उन्होंने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हैट्रिक छक्के लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान 8 छक्के लगाकर उन्होंने रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक भारत की तरफ से टी20आई में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बने जबकि टी20आई में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

46 गेंदों पर पूरा किया शतक

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 33 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 46 गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 33 गेंदों के बाद अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 13 गेंद लिए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 8 छक्के और 7 चौके लगाए जबकि 47 गेंदों पर 100 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.77 का रहा।

अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 137 रन की शतकीय साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 38 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और 77 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू सिंह ने भी 48 रन की नाबाद पारी खेली और भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बनाए।

अभिषेक ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के लगाए और इसके बाद वो टी20 क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस साल टी20 में रोहित शर्मा ने कुल 46 छक्के लगाए थे, लेकिन अब अभिषेक के नाम पर कुल 50 छक्के हो गए और वो रोहित शर्मा से आगे निकल गए। विराट कोहली ने साल 2024 में कुल 45 छक्के लगाए थे।

साल 2024 में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा- 50 छक्के
रोहित शर्मा- 46 छक्के
विराट कोहली- 45 छक्के

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा दीपक हुड्डा का रिकॉर्ड

अभिषेक ने अपनी दूसरी टी20आई पारी में शतक लगाया और वो भारत की तरफ से टी20आई में सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले दीपक हुड्डा ने अपनी तीसरी पारी में टी20आई में शतक लगाया था।

भारत के लिए टी20I शतक बनाने में सबसे कम पारियां

2 पारियां – अभिषेक शर्मा
3 पारियां – दीपक हुड्डा
4 पारियां – केएल राहुल
6 पारियां – यशस्वी जायसवाल
6 पारियां – शुभमन गिल

दूसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।