IND vs ZIM 5th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के लिए शानदार पारी खेली वो भी उस वक्त जब टीम इंडिया संकट में नजर आ रही थी। इस मैच में भारत के टॉप 3 बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (12 रन), शुभमन गिल (13 रन) और अभिषेक शर्मा (14 रन) पर आउट हो गए।

भारत ने अपने 3 विकेट 40 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद संजू ने टीम को संभालने का काम किया और अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला साथ ही अपनी इस पारी के दम पर इतिहास भी रच दिया। संजू सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20आई क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। संजू की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए।

संजू ने खत्म किया 2 साल का सूखा, 9 साल के करियर में लगाया दूसरा अर्धशतक

संजू सैमसन ने अपने टी20आई क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही की थी और उन्होंने टी20आई क्रिकेट खेलते हुए 9 साल हो चुके हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने इस प्रारूप में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। संजू ने टी20आई में अपना पहला अर्धशतक 2 साल पहले यानी 2022 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में लगाया था और 77 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अब जाकर यानी 2 साल के बाद उन्होंने अर्धशतक लगाने का कमाल टी20आई में किया।

संजू ने 39 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर वो 45 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से 58 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। संजू ने इस मैच में चौथे विकेट के लिए रियान पराग के साथ मिलकर 65 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया। रियान पराग ने इस मैच में 24 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 12 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान संजू ने 4 छक्के लगाए और इसमें से एक छक्का 110 मीटर लंबा रहा।