भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार, 14 जुलाई को खेला जाएगा। भारत सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। पहले मैच में जीत हासिल करने वाली जिम्बाब्वे की टीम अगले तीन मैच हार गई। वह चाहेंगे कि सीरीज का अंत जीत के साथ करे।

India vs Zimbabwe Live Cricket Match Streaming Online: Watch Here

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारत ने जीती पहली सीरीज

टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद यह भारत की पहली सीरीज थी। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को टीम की कप्तानी दी गई। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला। नए खिलाड़ियों के साथ गिल ने अपनी कप्तानी में टीम को पहली सीरीज जिताई। आखिरी मैच में भी टीम बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।

IND vs ZIM 5TH T20 Live Streaming: यहां देखें भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच रविवार, 14 जुलाई को हरारे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा।

भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (जिम्बाब्वे में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे) से खेला जाएगा।

कौन सा चैनल भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवें टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट करेगा?
भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवें टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर होगा। सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवें टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट करेंगे।

कौन सा OTT प्लेटफॉर्म भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवें टी20 मैच को लाइव स्ट्रीम करेगा?
सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवें टी20 मैच को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के लिए ये है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई जिम्बाब्वे की टीम

वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडई चतारा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैंडन मावुता, इनोसेंट काइया, फराज अकरम, अंतुम नकवी।