IND vs ZIM 2nd T20I: शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे ने 5 मैचो की टी20आई सीरीज में भारत को पहले मैच में 13 रन से हरा दिया था, लेकिन टीम इंडिया ने उस हार से सबक लेते हुए दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और मेजबान टीम को 100 रन से हराकर अपना बदला पूरा किया। इस जीत के साथ भारत अब इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे को मिली 100 रन से हार

टीम इंडिया को दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत मिली। भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और फिर अभिषेक शर्मा के 100 रन, ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद 77 रन और रिंकू सिंह के नाबाद 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 20 ओवर में 234 रन बनाए। जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में जीत के लिए 235 रन का टारगेट मिला था, लेकिन भारत की सधी गेंदबाजी के सामने ये टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई और मेजबान टीम को 100 रन के अंतर से हार मिली।

अभिषेक बने प्लेयर ऑफ द मैच

अभिषेक शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई ने 2 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। पहले मैच में शुभमन गिल को बतौर कप्तान हार मिली थी और उन्होंने कहा था कि ऐसा लगा कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जंग लग गई है, लेकिन दूसरे मुकाबले में ही भारतीय बल्लेबाजों ने दिखा दिया कि ये टीम ऐसे ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनी है। दूसरे मैच में भारत को जीत मिली और ये बतौर कप्तान शुभमन गिल का टी20आई में पहली जीत भी रही।

अभिषेक ने कहा- अपनी क्षमता पर भरोसा

इस मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि ये मेरा बहुत अच्छा प्रदर्शन था। पहले मैच में हमें जो हार मिली थी वो हमारे लिए आसान नहीं थी। मुझे लगा कि आज मेरा दिन है और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया। पहले मैच में फेल होने के बाद कोच, कप्तान और टीम प्रबंधन ने मुझे पर जो भरोसा बनाए रखा उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मुझे लगता है कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में अगर आपका दिन है तो आपको खुद को अभिव्यक्त करना होगा। मुझे हमेशा अपनी क्षमता पर भरोसा है और अगर गेंद मेरे दायरे में है तो वे चाहे पहली हो या फिर कोई भी गेंद हो मैं उस पर शॉट लगाने की कोशिश करूंगा।

सिकंदर रजा ने कहा- वर्ल्ड चैपिंयन ने चैंपियन की तरह खेला

शुभमन गिल ने जीत के बाद कहा कि मैं काफी खुश हूं क्योंकि जीत की लय में लौटना शानदार है। अभिषेक और ऋतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो आसान नहीं था। खासतौर पर पावप्ले में जब गेंद इधर-उधर घूम रही थी, लेकिन इन दोनों ने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया। पहले मैच में हम दवाब नहीं झेल पाए क्योंकि ये एक युवा टीम है और उनमें से कई इंटरनेशनल अनुभव के लिए नए हैं। वहीं भारत की जीत के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियन टीम ने वाकई वर्ल्ड चैंपियन की तरह से खेला।