भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में 215 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी पूरी की।

17वें भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी

यशस्वी ने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाकर यह साबित कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने उनपर जो भरोसा दिखाया था वह उसपर खरे उतरे हैं। यशस्वी टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। हाल के कुछ सालों में श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट डेब्यू में शतक लगा चुके हैं।

यह बल्लेबाज लगा चुके हैं टेस्ट डेब्यू में शतक

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल से पहले भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में लाला अमरनाथ, दीपक शोधन, एजी कृपाल सिंह, अब्बास अली बेग, हनुमंत सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुरिंदर अमरनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, प्रवीण आमरे, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है।

विंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले भारतीय

बता दें कि यशस्वी जायसवाल से पहले रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ ने भी वेस्टइंडीज के ही खिलाफ टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी लगाई थी। रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में विंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 177 रन की पारी खेली थी। रोहित ने भारत की पहली पारी में शतक लगाया था। वहीं पृथ्वी ने अक्टूबर 2018 में राजकोट में विंडीज के खिलाफ 134 रन की पारी खेली थी।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। यशस्वी को उनके बेहतरीन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की वजह से टीम में चुना गया है।