भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान शुक्रवार को किया गया और दोनों ही टीमों में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का नाम शामिल है। जयदेव उनादकट ने टेस्ट करियर की शुरुआत 2010 में की थी और तब से लेकर अब तक वो सिर्फ दो टेस्ट मैच खेल पाए हैं जबकि उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में की थी और अब तबसे लेकर अब तक उन्होंने सिर्फ 7 मैच टीम इंडिया के लिए खेले हैं।

जहां तक टेस्ट क्रिकेट का सवाल है तो जयदेव उनादकट ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उस मैच में तीन विकेट भी लिए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकता है उन्हें फिर से टेस्ट खेलने का मौका मिल जाए। वैसे उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय टेस्ट टीम में रखा गया था, लेकिन इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी। उन्होंने भारत के लिए खेले 2 टेस्ट मैचों में तीन विकेट लिए हैं।

जयदेव के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 24 जुलाई 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था और इसी साल उन्हें सात मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 21 नवंबर 2013 को कोच्चि में खेला था और इसके बाद उन्हें कभी भी वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। वैसे उन्हें इस साल अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वो कोई भी मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 7 वनडे मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए हैं।

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का 10 साल पहले आखिरी मैच खेलने वाले उनादकट को क्या कैरेबियाई धरती पर खेलने का मौका मिलेगा। भारत को वेस्टइंडीज में पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नहीं की गई है।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।