वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। इस मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया। इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की वजह से उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई। वनडे क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब वो टीम इंडिया की कप्तानी वनडे में कर रहे हैं। इससे पहले वो एक मैच में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों दिया गया आराम

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के वक्त इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस मैच में हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हम देखना चाहते हैं कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इस ऊपर-नीचे करने वाली पिच पर हम कितना स्कोर बना पाते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जिसकी वजह से वो आराम कर रहे हैं। हमें कुछ सवालों के जवाब देने की जरूरत है। आराम करने के बाद वो तीसरे वनडे मैच के लिए पूरी तरह से तरोताजा हो जाएंगे।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे लगता है कि जब आप किसी टीम को 114 रन पर आउट करते हैं तो यह गेंदबाजों का अच्छा प्रयास है। पहले वनडे मैचों में हमने कुछ काफी अच्छे कैच पकड़ा, लेकिन हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है और हम ऐसा कर सकते हैं। पहले मैच में हम पांच विकेट खोने की जगह दो विकेट गंवा सकते थे और खेल जल्दी खत्म कर सकते थे। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

दूसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।