भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी और इस सीरीज में टीम के कोच राहुल द्रविड़ के लिए परेशानी खत्म नहीं होगी। दरअसल इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे दो नए बल्लेबाजों को जगह दी गई थी और इनमें से कोई एक पुजारा की जगह ले सकता है।

भातरीय टीम जब वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई को मैदान पर उतरेगी तब टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल के बीच प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी। जहां तक ओपनिंग स्लाट का सवाल तो है ऐसा लगता नहीं है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को तोड़ा जाएगा। वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली होंगे तो बीच के स्थान यानी तीसरे नंबर के लिए किसे चुना जाए ये टीम के कोच राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी चुनौती होगी।

ऋतुराज और यशस्वी दोनों बहुत अच्छे घरेलू क्रिकेटर हैं, लेकिन दोनों के लिए मुख्य आकर्षण आईपीएल 2023 रहा है। ये सीजन खासतौर से 21 साल के युवा यशस्वी के लिए बेहद खास रहा था। आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद ऋतुराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी भारतीय टीम में चुने गए थे, लेकिन अपनी शादी की वजह से वो वहां नहीं जा सके थे और पिर यशस्वी को उनकी जगह मौका मिला था। हालांक अब माहौल अगल है और दोनों ही टीम में हैं और अपनी योग्यता टेस्ट क्रिकेट में साबित करने के लिए बेताब हैं।

वैसे तो ऋतुराज और यशस्वी दोनों ही ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम में तीसरे नंबर के अलावा अन्य कोई स्थान खाली नहीं है और ऐसी स्थिति में इनमें से किसी एक को ही तीसरे नंबर पर आजमाया जा सकता है। हालांकि इनमें भी ज्यादा संभावना यही है कि यशस्वी को ही मौका मिले।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़/यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन/केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार/जयदेव उनादकट, मो. सिराज।

भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।