कैरेबियाई दौरे के लिए टेस्ट टीम में चयन के बाद नवदीप सैनी ने काउंटी क्रिकेट में जलवा दिखाया है। दौरे पर रवाना होने से पहले सैनी ने वॉर्सेस्टरशायर के लिए अपना पहला विकेट पहली ही गेंद पर झटका। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में डर्बीशायर के खिलाफ ऐसा किया। कैरेबियाई दौरे पर टीम इंडिया से जुड़ने से पहले सैनी काउंटी में एक मैच खेलेंगे। लंदन पहुंचने के बाद उन्हें टीम में चयन की जानकारी मिली थी।

नवदीप सैनी ने डर्बीशायर के ओपनर बल्लेबाज हैरी केम को क्लीन बोल्ड कर दिया। बल्लेबाज ने गेंद की लाइन पढ़ने में गलती कर दी। गेंद पड़ने के बाद अंदर को आई और केम ने गेंद छोड़ने की गलती की। पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद डर्बीशायर की टीम ने 32 रन पर 2 विकेट खो दिए। सैनी ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया है। वहीं डिलन पेनिंगटन ने एक विकेट लिया है। इससे पहले पहली पारी में वॉर्सेस्टरशायर की टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गई।

सैनी ये मैच नहीं खेल पाएंगे

वॉर्सेस्टरशायर के लिए कप्तान जेक लिबी ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। डर्बीशायर के लिए अनुज दल ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया। 30 वर्षीय सैनी ने वॉर्सेस्टरशायर के साथ चार मैचों का करार किया है, लेकिन भारत टीम में चयन के बाद उन्हें बीच में ही लौटना पड़ेगा। सैनी के डर्बीशायर के खिलाफ मैच के बाद यॉर्कशायर (10-13 जुलाई), लीसेस्टरशायर (19-22 जुलाई) और ग्लॉस्टरशायर (26-29 जुलाई) का सामना करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

नवदीप सैनी ने टीम इंडिया में चयन पर क्या कहा था?

टीम इंडिया में चयन के बाद नवदीप सैनी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, “वेस्टइंडीज सीरीज से पहले एक मैच खेलने से अच्छी तैयारी होगी। कुछ ओवर करने को मिलेंगे।” भारत कैरेबियाई दौरे का पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका में खेलेगा और दूसरा और अंतिम मैच 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेलेगा।