वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और 121 रन बनाकर रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में या फिर वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट में वो पहली बार रन आउट हुए। हालांकि कोहली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक कुल 21 बार रन आउट हो चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100वें टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली और इसके बाद एक हैरान करने वाला संयोग सामने आया जो सुनील गावस्कर के साथ जुड़ा हुआ है।

टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार आउट हुए कोहली

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार आउट हुए और यह कमाल पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान हुआ जब वो 121 रन बनाकर खेल रहे थे। विराट कोहली इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में दो और बार आउट हो चुके हैं। साल 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा हुआ था और फिर साल 2020 में एलिलेड में ही कंगारू टीम के खिलाफ वो इस तरह से आउट हुए थे। यानी टेस्ट में वो दो बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ रन आउट हुए।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रन आउट

बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2012
बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

कोहली के शतक के साथ गजब का संयोग आया सामने

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेल रही है और कोहली ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में में 121 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 29वां टेस्ट शतक रहा। अब उनके इस टेस्ट शतक के साथ एक गजब का संयोग सामने आया जो सुनील गावस्कर के साथ जुड़ा हुआ है। दरअसल सुनील गावस्कर ने 40 साल पहले यानी 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के 50वें टेस्ट मैच में शतक लगाया था। उस मैच में सुनील गावस्कर ने भी 121 रन की पारी खेली थी और वह भी उनका 29वां टेस्ट शतक था।

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था तो वहीं कोहली ने भी अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक इसी जगह पर साल 2023 में लगाया।

कोहली ने की सिद्धू और श्रीनाथ की बराबरी

भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं जो 53 बार रन आउट हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं और इस लिस्ट में 21 बार रन आउट होकर विराट कोहली संयुक्त रूप से सिद्धू और श्रीनाथ के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं।

सर्वाधिक रनआउट (भारतीय खिलाड़ी)

53 – राहुल द्रविड़
43- सचिन तेंदुलकर
39 – मो. अजहरुद्दीन
28 – अनुल कुंबले
27- सौरव गांगुली
27- वीरेंद्र सहवाग
25 – एमएस धोनी
21 – विराट कोहली
21- नवजोत सिंह सिद्धू
21- जवागल श्रीनाथ

500 मैचों के बाद सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक

विराट कोहली – 76
सचिन तेंदुलकर – 75
रिकी पोंटिंग – 68
जैक कैलिस – 60