भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार भविष्य है। यशस्वी जयसवाल ने डेब्यू करने वाले अन्य खिलाड़ियों की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किसी भी तरह की कोई घबराहट नहीं दिखाई और पहले ही मैच में शतक लगा दिया। इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम किए जबकि कुछ कीर्तिमान तोड़ भी दिए। 21 साल के यशस्वी भारत की तरफ से विदेशी धरती पर टेस्ट डेब्यू में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
भारत के लिए अगले 10 साल खेल सकते हैं यशस्वी
आईपीएल सीजन 2023 में जमकर रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल ने डोमिनिका टेस्ट मैच में बहुत ही सूझ-बूझ से शतकीय पारी खेली जो भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के मुताबिक काफी आकर्षक था। स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से रविवार को हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यशस्वी जयसवाल ने इस पारी के दौरान अपने नैचुरल खेल पर अंकुश लगाया था और कठिन दौर से गुजरने की उनसी क्षमता देखने के लायक थी। यशस्वी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल 2023 के दौरान यह साफ तौर पर देखने को मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी यह पारी पूरी तरह से अलग थी।
विक्रम राठौड़ ने कहा कि पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने पहले सेशन में यानी लंच से पहले 90 गेंदों पर लगभग 20 रन बनाए और मुझे लगता है कि मेरे लिए यह उनकी पारी का सबसे मुख्य आकर्षण था। कोई है जो ऐसा करने में सक्षम है और जो अपने चरित्र के खिलाफ खेल सकता है। उन्होंने अपने सामान्य खेल से बिल्कुल उलट गेम खेली और फिर बड़ा स्कोर बनाया यह देखना सचमुच अद्भुत था। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि खेल के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के साथ उनका भविष्य शानदार है। उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए काफी संभावनाएं जगाई है साथ ही यशस्वी में कम से कम अगले दशक तक भारतीय टीम के लिए स्थाई खिलाड़ी बनने की क्षमता है।
यशस्वी के बारे में विक्रम राठौड़ ने कहा कि मैं पहले भी सेलेक्टर रह चुका हूं, इसलिए जब भी आप किसी खिलाड़ी को चुनें तो आपको उसे इस इरादे के साथ जुनना चाहिए कि वह अगले 10 साल तक भारत के लिए खेलेगा और यशस्वी में निश्चित रूप से भारत के लिए कम से कम इतने साल तक खेलने की क्षमता है। मेरे लिए सबसे अहम बात यह है कि मैंने पहले उनके साथ काम नहीं किया है। मैंने उन्हें आईपीएल में रन बनाते हुए देखा था और आपने भी देखा होगा कि वो कितने गतिशील बल्लेबाज हैं और किस तरह से स्ट्रोक खिलाड़ी हैं, लेकिन वो स्थिति के मुताबिक खेल के बदलने में कामयाब रहे।
