वेस्टइंडीज दौरे से पहले जिस भारतीय युवा बल्लेबाज के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी वो थे यशस्वी जयसवाल। वैसे उनके नाम पर जो चर्चा हो रही थी उसके पीछे वजह थी कि वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बना रहे थे और भारतीय क्रिकेट के दरवाजे को अपनी एंट्री के लिए लगातार खटखटा रहे थे। खैर, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 12 जुलाई से हो गई और यशस्वी को इस टीम के खिलाफ डेब्यू करने का मौका भी मिल गया। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे और टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो कप्तान रोहित के साथ 80 रन की साझेदारी कर चुके थे और 40 रन बनाकर नाबाद थे।
टेस्ट में महत्वपूर्ण छाप छोड़ेंगे यशस्वी
यशस्वी जयसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले सिर्फ 15 मैचों में 80.21 की औसत के साथ 1845 रन बनाए हैं और आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने किस तरह की बल्लेबाजी की थी वो सभी ने देखा था। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 की औसत के साथ 625 रन बनाए और यह भी साबित किया कि लाल गेंद हो या फिर सफेद गेंद वो क्रिकेट के हर प्रारूप में एक समान रूप से स्थिति के मुताबिक खेलने की क्षमता रखते हैं और उनकी इसी खूबी की वजह से ही उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया।
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट टॉम मूडी ने पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी के बारे में बात की और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अदगर यशस्वी जयसवाल की कहानी पर्याप्त रूप से प्रभावशाली नहीं रही है तो उनकी टेस्ट यात्रा शुरू हो गई है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो इस फॉर्मेट में एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ेंगे।
वहीं टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने भी यशस्वी जयसवाल की तारीफ जमकर की और बताया कि यशस्वी जयसवाल एक जीवंत क्रिकेटर हैं जो बेहद प्रतिभाशाली हैं। मुझे उम्मीद है कि वो अपने क्रिकेट करियर में कुछ महान काम करेंगे और मुझे लगता है कि हमें उनमें से कुछ विशेष प्रदर्शन देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि अश्विन भी इस वक्त भारतीय टीम के साथ हैं और पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया और वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उन्होंने तीसरी बार 5 विकेट हॉल लेने की उपलब्धि अपने नाम की।