भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने 23 साल के अजेय क्रम को जारी रखा है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने पांचवें दिन 7 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। शुभमन गिल की बतौर कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खास रिकॉर्ड भी बनाया। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए खास लिस्ट में नंबर 1 टीम बन गई है।
दरअसल भारत 23 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। भारत ने 10वीं सीरीज लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती। यह क्रम 2002 से शुरू हुआ था और आज तक जारी है। वहीं किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। वहीं नंबर 1 पर संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली है। एक और खास बात है कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीनों का ही यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ बना है।
किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत
- भारत- 10, बनाम वेस्टइंडीज (2002-2025)
- दक्षिण अफ्रीका- 10, बनाम वेस्टइंडीज (1998-2024)
- ऑस्ट्रेलिया- 9, बनाम वेस्टइंडीज (2000-2022)
- ऑस्ट्रेलिया- 8, बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
- श्रीलंका- 8, बनाम जिम्बाब्वे (1996-2020)
WTC 2025-27 में पहली सीरीज जीत
वहीं अगर किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने की बात करें तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 27वीं टेस्ट जीत दर्ज की है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकिल में भी भारत ने पहली सीरीज जीती है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और होम टेस्ट सीरीज खेलेगी।