वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से पीछे है। इसका सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजी है। सबसे बड़ा सिरदर्द शुभमन गिल और इशान किशन की ओपनिंग जोड़ी है। शुभमन गिल ने इसी साल की शुरुआत में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अबतक 8 मैच खेले हैं और एक मैच को छोड़कर वह किसी भी मैच में नहीं चले हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने शतक जड़ा। इसके अलावा वह 5 पारियों में 10 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं।
शुभमन गिन ने 3 जनवरी 2023 के वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। इस मैट में वह 7 रन बनाकर आउट हुए। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे मैच में वह 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 और दूसरे में 11 रन बनाकर आउट हुए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के तीसरे मैच में वह 126 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के दो मैचों में 3 और 7 रन बनाकर आउट हुए।
शुभमन गिल का टी20 करियर
शुभमन गिल के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 30.28 के औसत और 151.42 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है। उन्होंने अबतक 19 चौके और 11 छक्के जड़े हैं। गिल टी20 क्रिकेट में पहली बार विदेशी सरजमीं पर कोई सीरीज खेल रहे हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेली गई थी। गिल ने टी20 क्रिकेट में अबतक ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है जैसा उनसे उम्मीद की जाती है। आईपीएल के प्रदर्शन को देखकर को तो कम से कम ऐसा कहा जा सकता है।
शुभमन गिल का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने 91 मैचों में 37.70 के औसत और 134.07 के स्ट्राइक रेट से 2790 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। तीनों शतक उन्होंने आईपीएल 2023 में जड़े हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए 17 मैच में 59.33 के औसत और 17.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं। साल 2022 में उन्होंने 16 मैच में 483 रन बनाए हैं। 34.50 का औसत और 132.33 का स्ट्राइक रेट रहा था।