वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का चयन शुक्रवार को बीसीसीआई ने कर दिया। टेस्ट टीम में एक तरफ जहां युवा यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसके बाद तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए माना जा रहा था कि सरफराज खान को टीम में मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सरफराज खान घरेलू स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो टेस्ट टीम में चुने जाने को लेकर इसका इंतजार भी कर रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऐसा नहीं हो सका। सरफराज खान के टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद क्रिकेट फैंस बुरी तरह से भड़क गए।

कई क्रिकेट फैंस ने ट्विटर के जरिए सरफराज खान के टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा करने के बावजूद उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है उससे फैंस बेहद नाराज दिखे। एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि अगर आप अच्छा करने के बाद भी चयनित नहीं हो रहे हैं तो आपको आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा को देखना चाहिए।

एक अन्य क्रिकेट फैन ने लिखा कि टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ क्या कर रहे हैं। सरफराज का टीम में नहीं होना गलत फैसला है। हालिया साल में भारतीय क्रिकेट टीम का चयन काफी खराब रहा है। एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि सरफराज खान का औसत 78 का होने के बाद भी उन्हें नहीं चुना गया जबकि ऋतुराज का औसत 40 का है और वो टीम में चुन लिए गए। एक यूजर ने लिखा कि सरफराज को टीम में सेलेक्ट होने के लिए कितने रन बनाने की जरूरत है।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।