विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन बेहद प्रतिभाशाली हैं और भारतीय क्रिकेट में उनके नाम को लेकर बहुत ही ज्यादा चर्चा की जाती है। संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने को लेकर काफी बातें हुई, लेकिन जब उन्हें इंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में मौका दिया गया तो वो इस मौके को अपने पक्ष में कर पाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस मैच में वो 9 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को भी हार मिली। अब सवाल यह है कि इस खराब प्रदर्शन के बाद क्या उन्हें तीसरे मैच में खेलने का मौका मिल पाएगा।
वनडे क्रिकेट में पहली बारी सिंगल डिजिट पर आउट हुए संजू सैमसन
संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 12वां वनडे मैच खेला और इस मैच में वो 9 रन पर आउट हुए। उनके वनडे करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब वो सिंगल डिजिट पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वैसे ऐसा नहीं है कि उन्होंने पिछले 12 मैचों में से किसी भी मैच में सिंगल डिजिट का स्कोर नहीं बनाया, लेकिन वो उन मैचों में नाबाद पवेलियन लौटे थे। इससे पहले संजू सैमसन दो बार यानी 27 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पोर्ट ऑफ स्पेन में 6 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके बाद वह 11 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
इन दोनों मैचों के बाद उन्होंने तीसरी बार किसी वनडे मैच में सिंगल डिजिट का स्कोर बनाया, लेकिन इस बार वो पिछली बार की तरह से लकी नहीं रहे और आउट हो गए। संजू सैमसन ने भारत के लिए वनडे में अपना डेब्यू 30 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और उस मैच में 46 रन की पारी खेली थी। संजू ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व 50-50 प्रारूप में अब तक 12 मैचों में किया है जिसमें उन्हें एक बार बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था। वहीं इन मैचों में उन्होंने 56.50 की शानदार औसत के साथ 339 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 86 रन रहा है। वहीं बतौर विकेटकीपर इन मैचों में उन्होंने 7 कैच और 2 स्टंप आउट किए हैं।