वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल खूब हिट रहे। यशस्वी को इस टेस्ट सीरीज में पहली बार मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए ना सिर्फ बन बनाए बल्कि उनकी हमेशा यह भी कोशिश रही कि टीम को अच्छी शुरुआत मिले।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ने बल्लेबाजी की और उनके अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए टीम को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश की। वैसे रोहित और यशस्वी की जोड़ी आने वाले समय में कितनी हिट रहेगी यह तो भविष्य के गर्त में छिपा है, लेकिन इन दोनों ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर जोड़ी भारतीय टेस्ट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर जोड़ी सबसे ज्यादा रन रोहित-यशस्वी के नाम
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से बतौर ओपनर जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ किया। इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से किसी भी ओपनिंग पेयर ने इतने रन नहीं बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज की तीन पारियों को मिलकर 466 रन की साझेदारी की।
रोहित और यशस्वी ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 229 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने 171 रन की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा ने भी शतक लगाते हुए 103 रन बनाए। वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों के बीच एक बार फिर से शतकीय साझेदारी हुई और इन्होंने मिलकर 139 रन बनाए। इस पारी में यशस्वी ने 57 रन जबकि रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए। वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी की बात करें तो दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की पार्टरनशिप हुई और यशस्वी ने 38 रन जबकि रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए।