India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में मात दे दी। भारत की जीत के हीरो उसके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायडु रहे। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया और भारतीय टीम का स्कोर 377 तक पहुंचाया। जिसके मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पूरी टीम सिर्फ 153 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि सोमवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग भी एक पक्ष रही, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को मुकाबले से बाहर कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के 2 मुख्य बल्लेबाजों को रन आउट किया, जिससे वेस्टइंडीज की टीम आखिर तक इन झटकों से नहीं उबर पायी। चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग के स्तर को एक वीडियो से समझा जा सकता है कि किस तरह बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी भारतीय फील्डरों ने फील्डिंग में जान लगा दी।
दरअसल पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेला। गेंद तेजी से सीमा रेखा की तरफ बढ़ी, तभी भारतीय टीम के श्रेष्ठ फील्डरों में शुमार रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने गेंद के पीछे दौड़ लगा दी। एक बार की लगा कि दोनों खिलाड़़ियों में पहले गेंद तक पहुंचने की रेस लगी हुई है और दोनों गजब की तेजी से गेंद के पीछे थे। गेंद जैसे ही बाउंड्री के नजदीक पहुंची तो जडेजा ने तेजी दिखाते हुए डाइव लगायी और गेंद को कब्जे में ले लिया। इस पर कोहली ने भी अपनी गति पर ब्रेक लगाए और जैसे ही जडेजा ने गेंद पकड़कर कोहली की तरफ फेंकी कोहली ने तेज थ्रो धोनी की तरफ उछाल दिया। इस तरह से जहां बल्लेबाज को 4 रन मिलने वाले थे, उसे सिर्फ 2 रनों से संतोष करना पड़ा। वहीं इस फील्डिंग से भारतीय टीम ने अपने फिटनेस स्तर की एक झलक भी दिखा दी।
The running race – Jadeja vs Kohli https://t.co/JnNcFpp0aD #INDvWI
— दीपक (@Hindi_Deepak) October 29, 2018
बता दें कि सीरीज के चौथे मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त ले ली है। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, वहीं सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मात दे दी थी। वहीं चौथे मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात दे दी। वनडे मैचों में यह भारतीय टीम की तीसरे सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले भारत ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 रनों का स्कोर बनाया था। इस मैच में विरेंद्र सहवाग ने एतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था।