भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन एक शानदार कैच पकड़ा है। भारतीय टीम ने पहली पारी तीसरे दिन के खेल से पहले ही घोषित कर दी थी। 286 रनों से पिछड़ने के बाद जब वेस्टइंडीज की टीम उतरी तो उसकी हालत शुरू से ही खराब नजर आई। मोहम्मद सिराज के चौथे व पारी के 8वें ओवर में लेग साइड पर खड़े नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने बिल्कुल सुपरमैन की तरह इस कैच को पकड़ा और वेस्टइंडीज के ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने नितीश कुमार रेड्डी का इस मैच में खास योगदान नहीं था। उन्होंने पहली पारी में कोई विकेट नहीं लिया था। फिर बल्लेबाजी में उनकी बारी ही नहीं आ पाई। अब तीसरी पारी में उन्होंने यह हैरतअंगेज कैच लेकर मैच में अपनी उपस्थिति को दर्ज करवाया है। नितीश कुमार रेड्डी एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड दौरे के बीच में ही वह चोटिल होकर भारत लौट आए थे। लेकिन अब इस वेस्टइंडीज सीरीज से उन्होंने टीम में वापसी की है।
नितीश के शानदार कैच का वीडियो
नितीश कुमार रेड्डी के इस शानदार कैच का वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया और उनकी सराहना भी की। देखें एक्स लिंक में पूरा वीडियो:-
भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में भारत ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा के शतकों की बदौलत 448 रन बनाए और 286 रन की विशाल बढ़त ले ली। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी बेबस दिखी और 35 रन ही उसने अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए। यहां से वेस्टइंडीज की हार लगभग तय दिख रही है। लेकिन भारतीय टीम अगर उन्हें 286 से पहले ऑलआउट कर लेती है तो पारी से यह मैच अपने नाम कर लेगी।