वेस्टइंडीज टूर पर भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टी20 डेब्यू का भी मौका मिल गया है। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें डेब्यू कैप दी। टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके मुकेश ने टी20 डेब्यू कैप हासिल करते ही एक शानदार रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया। दरअसल, मुकेश कुमार ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया हो। मुकेश से पहले ऐसा सिर्फ भारतीय गेंदबाज टी नटराजन ने ही किया था।
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
टी नटराजन ने भारत के लिए दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। सबसे पहले उन्होंने वनडे और फिर टी20 में डेब्यू किया था। उसके बाद जनवरी 2023 में उन्हें टेस्ट डेब्यू का भी मौका मिल गया। हालांकि वह वर्तमान में टीम इंडिया से बाहर हैं और पिछले दो साल से भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।
मुकेश ने आखिरी ODI में लिए तीन विकेट
टी नटराजन अभी तक इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्हें एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन अब इस लिस्ट में मुकेश कुमार भी शामिल हो गए हैं। मुकेश को यह माइलस्टोन उनकी गेंदबाजी क्षमता के चलते मिला है। मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज टूर पर मुकेश ने अपनी लाइन और लेंथ से प्रभावित किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन:
इशान किशन, शुभमन गिल, (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार