वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन (14 अक्टूबर) भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने कैरेबियाई बल्लेबाज रोस्टन चेज को फिर से क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टंप्स उड़ने के बाद न केवल उमेश उत्साह में नजर आए, बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी जोश में दिखे। इतना अधिक कि उनके मुंह से अचानक गाली निकल गई। घटना के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 68 रन था। 24वें ओवर की पांचवीं गेंद यादव फेंक रहे थे। चेज 21 गेंदों पर छह रन बनाकर स्ट्राइक पर थे। जैसे ही गेंद आई, उन्होंने उसे डिफेंड करना चाहा। मगर यहीं उनसे चूक हो बैठी और गेंद कटते हुए अंदर उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी।

उमेश इसके बाद हंसते हुए आगे बढ़े। टीम के बाकी साथी भी वहां पहुंचे और विकेट लेने पर उन्हें बधाई देने लगे। उसी दौरान कोहली का आक्रामक अंदाज दिखा। जोश-जोश में उनके मुंह से गाली निकल गई थी। देखिए, घटना के दौरान क्या हुआ था-

https://twitter.com/ghanta_10/status/1051394452508557313

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी भारतीय गेंदबाज ने चेज को पवेलियन की राह दिखाई थी। कैरेबाई बल्लेबाज इसी तरीके से उस पारी में भी विकेट गंवा बैठे थे। हालांकि, उन्होंने तब टीम के लिए 106 रन टीम के लिए जुटाए थे, जबकि पहले मुकाबले में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।

आपको बता दें कि रविवार को भारतीय टीम ने उमेश की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैच में पकड़ मजबूत कर ली थी। चायकाल तक कैरेबियाई खेमे ने छह विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए थे। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उमेश यादव ने पहले ही ओवर में कैग ब्रैथवेट को आउट कर पवेलियन भेजा था।