भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन 5 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 649/9 पर घोषित की। ये टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर रहा। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट) में जारी इस मैच में रवींद्र जडेजा (100) और मोहम्मद शमी (2) नाबाद रहे। भारत के इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में जडेजा के अलावा, पृथ्वी शॉ (134) और कप्तान विराट कोहली (139) की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा भी शतक के करीब पहुंचे। पंत ने 92 और पुजारा ने 86 रन बनाए।

कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक पूरा किया। उन्होंने 123 पारियों में 24वां शतक लगाया और वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने महज 62 पारियों में अपने 24 शतक पूरे किए थे। कोहली ने इस क्रम में दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। सचिन ने 125 पारियों में 24 शतक लगाए थे।

वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में देवेंद्र बिशू ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। शेरमन लेविस को दो सफलताएं मिली। शेनन गेब्रिएल, रोस्टन चेस और क्रेग ब्राथवैट को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ( Express Photo by Kamleshwar Singh)

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में सर्वाधिक स्कोर:

649/9 भारत बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
644/7 भारत बनाम वेस्टइंडीज, कानपुर, 1979
644/8 वेस्टइंडीज बनाम भारत, दिल्ली, 1959
631/7 भारत बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2011
631/8 वेस्टइंडीज बनाम भारत, किंग्स्टन, 1968

पारी में सर्वाधिक रनरेट (500+ रन):
4.50 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2017 (600/133.1)
4.44 बनाम श्रीलंका, मुंबई, 2009 (726/163.3)
4.33 बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018 (649/149.5)
4.32 बनाम श्रीलंका, चेन्नई, 1982 (566/131)